देश की खबरें | राहत उड़ानों में यात्रियों से 80 लाख रुपये से अधिक का सोना जब्त, दो गिरफ्तार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, चार अगस्त राहत उड़ानों से आए यात्रियों से पिछले दो दिन में यहां हवाईअड्डे पर 80 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया गया है और इस संबंध में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कसा तंज, पीएम मोदी को होना चाहिए क्वारंटाइन, अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेताओं की रिपोर्ट आ चुकी है कोरोना पॉजिटिव.

उन्होंने बताया कि दुबई से आज यहां आए एक यात्री की एक सूचना के आधार पर तलाशी ली गई तो उसके अंत:वस्त्रों में 15.60 लाख रुपये मूल्य का सोना छिपा मिला।

अधिकारियों ने बतााया कि एक अन्य घटना में सोमवार की रात दो यात्रियों से 66.73 लाख रुपये मूल्य का 1.2 किलोग्राम सोना बरामद हुआ।

यह भी पढ़े | लेबनान की राजधानी Beirut में भीषण धमाका, कई लोग घायल: 4 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

पूछताछ में इन दोनों लोगों ने बताया कि उन्हें यह सोना पूर्व में शारजाह से आए पांच अन्य यात्रियों ने दिया था।

सीमा शुल्क विभाग ने कहा कि दोनों घटनाओं में 1.48 किलोग्राम सोना जब्त हुआ जिसकी कीमत 82.3 लाख रुपये है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि इस संबंध में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि राहत उड़ानें कोविड-19 के चलते विदेश में फंसे राज्य के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए चलाई जाती हैं, लेकिन फिर भी इस तरह की उड़ानों में यात्रा करने के बावजूद लोग अपने फायदे के लिए ऐसा काम करते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)