Gurugram Fire: गुरुग्राम के सेक्टर 49 में बड़ा हादसा,  झुग्गी बस्ती मे आग लगने से 200 से अधिक झुग्गियां जलकर राख
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit : Twitter)

गुरुग्राम, नौ जनवरी: गुरुग्राम के सेक्टर 49 इलाके के घसोला गांव के निकट सोमवार को एक झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से 200 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. अधिकारियों ने कहा कि 150 से अधिक छोटे और बड़े गैस सिलेंडरों के फटने से आग फैल गई. एक वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि 100 अग्निशामकों के साथ दमकल की 20 से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया था. आग पर काबू पाने में चार घंटे से अधिक समय लगा, लेकिन तब तक बड़ी संख्या में झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थीं.

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे एक झुग्गी में लगी थी, जो जल्द ही अन्य झुग्गियों में फैल गई. अनुमान है कि आग की इस घटना के चलते 2,000 से अधिक लोग बेघर हो गए, और इससे भी अधिक लोगों का कीमती सामान जैसे टीवी, रेफ्रिजरेटर, नकदी, आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए. यह भी पढ़े: Gurugram Fire: मानेसर में लगी भीषण आग, 5 km के दायरे में झुग्गियां जलकर राख, 1 की मौत, कई घायल

पुलिस, सिविल डिफेंस टीम और कुछ गैर-सरकारी संगठन लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में मदद के लिए मौके पर मौजूद थे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)