Gurugram Fire: मानेसर में लगी भीषण आग, 5 km के दायरे में झुग्गियां जलकर राख, 1 की मौत, कई घायल
आग (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) ज़िले के मानेसर (Manesar) में बीती रात से लगी भयंकर आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है. सोमवार रात करीब 10 बजे सेक्टर-6 के पास कूड़े के ढेर में भीषण आग लग गई थी. जो कि आंधी आने के बाद कई किलोमीटर के दायरे में फैल गई. उधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 35 से ज्यादा गाड़ियां भी आग के विकराल रूप का सामना करने में असमर्थ हो गई. Delhi Fire at Railway Godown: प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पास रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियों की मदद से पाया गया काबू- Watch Video

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के मानेसर सेक्टर छह में भीषण आग से करीब 50 एकड़ में बनी झुग्गिया जल कर राख हो गईं. करीब पांच किलोमीटर के दायरे में फैली आग पर काबू पाने की कोशिशें चल रही है. अब तक आग में झुलसने से एक महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि मानेसर सेक्टर-6 के ककरौला गांव में कुछ झुग्गियों में रात का खाना बन रहा था, तभी तेज आंधी आ गई, जिस वजह से चिंगारी कूड़े के ढेर में पहुंच गई और देखते ही देखते एक विनाशकारी आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की लोगो को घरों से सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला. जबकि झुग्गियों के अंदर रखे गए गैस सिलेंडर भी आग की चपेट में आकर रात में रह-रहकर विस्फोट होते रहे. इस आग ने दर्जनों गरीब परिवारों को बेघर कर दिया है.

मौके पर पुलिस और प्रशासन के अलाधिकारी मौजूद है. दमकल की गाड़ियों के साथ 250 से ज्यादा दमकलकर्मी भी रात से ही आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन हालात नियंत्रण में आने के बाद ही किया जा सकेगा.