विदेश की खबरें | हमारा प्रमुख पोत तैर रहा, आग बुझाई गई: रूस

लेकिन रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि पोत तैर रहा है और यह बंदरगाह की ओर बढ़ रहा है। मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बयान जारी करके कहा कि पोत पर अब आग नहीं है और गोला-बारूद में हो रहे विस्फोट पर रोक लगा दी गई है। बयान के मुताबिक मुख्य मिसाइल हथियार क्षतिग्रस्त नहीं हुए हैं।

हालांकि यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया है कि पोत डूब गया और यह दिखाता है कि रूसी सेना के चेहरे पर तमाचा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि यूक्रेन के मिसाइल हमले से गंभीर क्षति के बाद मोस्कवा क्रूजर काला सागर में डूब गया, जिस पर 510 लोग सवार थे। एरेस्टोविच ने कहा कि यह पोत मिसाइल हमले में क्षतिग्रस्त हो गया था।

सैन्य विश्लेषक ओलेग झादानोव ने कहा कि डोनबास में रूसी आक्रमण की एक नई शृंखला की पूर्व संध्या पर मॉस्को के नुकसान से यूक्रेनी सेना का मनोबल काफी बढ़ गया है।

-------------

रूस-यूक्रेन युद्ध के अहम घटनाक्रम

- यूक्रनी सेना कहा कि रूस के प्रमख पोत को उसने गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किया।

-संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि यूक्रेन युद्ध से बहुत से गरीब देशों के तबाह होने का खतरा।

-येक्रेन में पुतिन के करीब शख्स को बंदी बनाने से मास्को नाराज

-पोलैंड और बाल्टिक देशों के राष्ट्रपतियों की समर्थन दर्शाने के लिए यूक्रेन यात्रा

-------------

अन्य घटनाक्रम

आयरलैंड के विदेश मंत्री कीव में हैं। इसी के साथ वह उन नेताओं की जमात में शामिल हो गये, जिन्होंने रूसी हमले के खिलाफ यूक्रेन की जंग का समर्थन करने के लिए यूक्रेन की यात्रा की।

आयरिश सरकार ने कहा कि उनके रक्षा मंत्री सिमोन कोवेनी ने यूक्रेनी विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा और रक्षा मंत्री ओलेक्सि रेज्निकोव से मुलाकात की।

आयरलैंड ने यूक्रेन को 2.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर की मदद मानवीय सहायता और 3.3 करोड़ डॉलर की मदद सैन्य सहायता के रूप में दी है।

-------------

बर्लिन: जर्मनी की सरकार ने कहा कि उसने हैमबर्ग में एक भारी नौका (सुपरयाच) को जब्त किया है। सरकार के मुताबिक नौका को यह जानकारी मिलने के बाद जब्त किया गया कि यह कुलीनवर्गीय एलिशर उस्मानोव की बहन से संबंधित है।

संघीय आपराधिक पुलिस कार्यालय ने बुधवार को कहा कि ‘व्यापक जांच’ के बाद वह यह निर्धारित करने में सक्षम थी कि नौका का स्वामित्व उस्मानोव की बहन गुलबखोर इस्माइलोवा के पास है।

नौका ‘दिलबर’ केमैन द्वीप में थी और यह माल्टा की एक होल्डिंग कंपनी में पंजीकृत है। ये दोनों ही जगह बैंकिंग के स्वर्ग हैं, जहां दुनियाभर के अमीर लोग अक्सर अपना धन जमा करते हैं। बताया जाता है कि इस नौका की शुरुआत वर्ष 2016 में 64.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च करके की गई थी।

--------------

प्राग: चेक गणराज्य में ऊपरी सदन के तीन सांसद पोलैंड के सांसदों के साथ कीव की यात्रा कर रहे हैं। सांसदों की अगुवाई स्पीकर मिलोस विस्त्रसिल कर रहे हैं। इन सांसदों को रुस्लन स्टेफैंचुक (यूक्रेनी सांसद के प्रमुख) ने आमंत्रित किया है।

-----------

संयुक्त राष्ट्र: एक संयुक्त राष्ट्र कार्य बल ने अपनी नई रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले के कारण बहुत से विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था के बर्बाद होने का खतरा मंडराने लगा है।

रिपोर्ट के मुताबिक इन देशों को युद्ध के कारण खाद्यान्न और ईंधन की ऊंची कीमतों से जूझना पड़ रहा है, जिससे आर्थिक हालात कठित होते जा रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए इस बात पर जोर दिया कि युद्ध ने गरीब देशों के खाद्यान्न, ऊर्जा और वित्तीय संकट को अधिक बढ़ाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कोविड-19, जलवायु परिवर्तन और धन की कमी के कारण ये देश अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के मोर्चे पर पहले से ही जूझ रहे थे।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की महासचिव रेबेका ग्रिनस्पैन ने कहा कि 107 देशों में खाद्य, ऊर्जा और वित्त संकट के कम से कम एक आयाम के लिहाज से ‘‘गंभीर स्थिति’’ है। रेबेका के मुताबिक 69 देश इन तीनों ही आयाम से गंभीर रूप से प्रभावित हैं और ‘बहुत कठिन’ वित्तीय हालात का सामना करना पड़ रहा है।

----------

किव (यूक्रेन): यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि वह 80 करोड़ डॉलर की नई सहायता के लिए अमेरिका के प्रति आभारी हैं।

राष्ट्र के नाम अपने दैनिक देर रात के संबोधन में जेलेंस्की ने पोलैंड, एस्टोनिया, लिथुआनिया और लातविया के राष्ट्रपतियों द्वारा बुधवार की यूक्रेन यात्रा पर आभार जताया। उन्होंने कहा, ‘‘उन नेताओं ने पहले दिन से हमारी मदद की है, जिन्होंने हमें हथियार देने में संकोच नहीं किया, जिन्होंने प्रतिबंध लगाने पर संदेह नहीं किया।’’

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत को लेकर जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने नये हथियारों की खेप, रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध और यूक्रेन में युद्ध अपराध करने वाले रूसी सैनिकों को न्याय के कठघरे में खड़ा करने के प्रयासों पर चर्चा की।

जेलेंस्की ने यह भी कहा कि उत्तरी यूक्रेन में पीछे हटने वाले रूसियों द्वारा छोड़े गए हजारों बिना फटे गोलों और बारूदी सुरंगों को साफ करने के लिए काम जारी है। उन्होंने उन शहरों में अपने घरों को लौटने वाले लोगों से किसी भी अपरिचित वस्तु से सावधान रहने और पुलिस को इसकी सूचना देने का आग्रह किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)