आयुध फैक्टरी बोर्ड ने दो बिस्तरों के तंबू का उत्पादन शुरू किया, जांच और पृथकवास में होगा इस्तेमाल

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल आयुध फैक्टरी (ओएफबी) ने संदिग्ध कोरोना वायरस संक्रमितों की जांच और उन्हें पृथकवास में रखने के लिए दो बिस्तरों के तंबू का उत्पादन शुरू कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि तंबू का फ्लोर एरिया 9.55 वर्ग मीटर है और यह जलरोधी रेशों, इस्पात और अल्म्युनियम मिश्र धातु से बना हुआ है।

रक्षा मंत्रालय ने विज्ञप्ति में बताया, ‘‘इन तंबुओं का इस्तेमाल पारंपरिक अस्पताल के अलावा कहीं भी अल्पकाल के लिए अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए किया जा सकता है।’’

बयान के मुताबिक आयुध फैक्टरी कानपुर ने इन तंबुओं को निर्माण किया है और ऐसे 50 तंबू अरुणाचल प्रदेश सरकार को भेजे गए हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से करीब सात हजार लोग संक्रमित हुए हैं और 230 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय ने बताया कि नागपुर के अम्बाझरी स्थित आयुध फैक्टरी ने संक्रमण मुक्त करने के लिए धूमन कक्ष का निर्माण किया है।

बयान में बताया गया, ‘‘यह पूरी तरह से वहनीय है और एक स्थान से दूसरे जगह पर ले जाया जा सकता। इस धूमन कक्ष को ओएफएजे अस्पताल के मुख्य द्वार पर लगाया जाएगा।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)