मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा के लिहाज से मुंबई पुलिस हमेशा सतर्क रहती है. पुलिस की सतर्कता के बीच ताज महल होटल के पास एक ही नंबर प्लेट वाली दो गाड़ियां देखी गईं. एक गाड़ी के ड्राइवर ने इस बारे में शिकायत की, जिसके बाद मुंबई पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया और उनके ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि एक ही नंबर वाली दो गाड़ियां कैसे शहर में चल रही है.
दोनों गाड़ियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बरामद दोनों गाडियों के नंबर MH.O1EE.2388 हैं. दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेने के बाद उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. पुलिस यह जांच कर रही है कि एक ही नंबर वाली दो गाड़ियां कैसे शहर में चल सकती हैं और इसके पीछे क्या कारण हो सकता है. पुलिस मामले में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़े: VIDEO: बिना हेलमेट के उल्टा बैठकर स्कूटर चलाया, अब मुंबई पुलिस ने सिखाया सबक; पूर्व बॉलीवुड स्टंटमैन इब्राहिम शेख के खिलाफ FIR दर्ज
मुंबई में एक ही नंबर की दिखीं दो गाड़ियां
Mumbai Crime : एकाच नंबरच्या 2 गाड्या ,मुंबईमध्ये धक्कादायक प्रकार, पोलिसांकडून तपास सुरु |Lokshahi#MumbaiCrime #Tajhotel #Lokshahimarathi #Newupdate #SameNumberPlate #MarathiNews pic.twitter.com/LwAqiPu9Nu
— Lokshahi Marathi (@LokshahiMarathi) January 6, 2025
असली कार के मालिक ने पुलिस को दी सूचना
दोनों कारों में असली कार के लिए ने मुंबई के कोलाबा पुलिस को इसके बारे में सूचना दी. सूचना के तुरन्त बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू की. शुरुआती जांच में पता चला कि कि कार चालक ने चालान से बचने के लिए अपनी कार की नंबर प्लेट बदल दी थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.