Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team 2nd Test 2025 Day 5 Scorecard: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला गया. पांचवें दिन जिम्बाब्वे की टीम ने दूसरी पारी में 68.3 ओवर में 205 रनों पर सिमट गई. मेजबान टीम को जीत के लिए पांचवें दिन 73 रनों की जरुरत थी क्योंकि अफगानिस्तान ने 278 रनों का टारगेट दिया था. हालांकि वह हासिल करने में नाकामयाब रहे. इसके साथ ही अफगानिस्तान 72 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में कप्तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. इसके अलावा सिकंदर रजा 38 रन, बेन कर्रन 38 रन और ताकुदज़्वानाशे काइटानो 21 रन बनाकर आउट हो गए.
वहीं अफगानिस्तान की ओर से दूसरी पारी की गेंदबाजी में राशिद खान ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए. जबकि जिया-उर-रहमान को 2 विकेट मिला. राशिद खान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. राशिद खान ने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 11 विकेट चटकाए. वहीं रहमत शाह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
दूसरे टेस्ट में अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 73 रनों से हराया
𝐅𝐨𝐮𝐫𝐭𝐡 𝐓𝐞𝐬𝐭 𝐕𝐢𝐜𝐭𝐨𝐫𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧! 🙌
AfghanAtalan, led by @rashidkhan_19's impressive bowling performance of 7/66, secured a remarkable 72-run victory in the second Test match and secured a 1-0 series victory over Zimbabwe. 👏
This marks… pic.twitter.com/qx5eHG4ITG
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 6, 2025
अफगानिस्तान की पहली पारी
मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पहली पारी 44.3 ओवर में 157 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान की ओर से पहली पारी में किसी बल्लेबाज ने 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रशीद खान ने 25 रन बनाए. इसके अलावा अब्दुल मलिक 17 रन और रहमत शाह ने 19 रन बनाए. वहीं जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजी में न्यूमैन न्याम्हुरी और सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए.
जिम्बाब्वे की पहली पारी
जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी में 73.3 ओवर में 243 रन पर सिमट गई. जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में कप्तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए. एर्विन के अलावा सिकंदर रजा ने 61 रन और सीन विलियम्स ने 49 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में पहली पारी में रशीद सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि यामीन अहमदज़ई को 3 विकेट और फ़रीद अहमद को 2 विकेट मिला.
अफगानिस्तान की दूसरी पारी
चौथे दिन अफगानिस्तान की दूसरी पारी 113.5 ओवर में 363 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 278 रनों का टारगेट दिया. अफगानिस्तान की ओर से दूसरी पारी में रहमत शाह और इस्मत आलम ने शतकीय पारी खेली. रहमत शाह ने 275 गेंदों में 139 रन बनाए और इस्मत आलम ने 181 गेंदों में 101 रन बनाए. इसके अलावा रशीद खान 23 रन, शाहिदुल्लाह कमाल 22 रन और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 13 रन बनाए.
वहीं जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में ब्लेसिंग मुजरबानी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. मुजरबानी के अलावा रिचर्ड न्गारावा ने 3 विकेट झटके. जबकि सिकंदर रजा को 1 विकेट मिला.