Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले के ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आया है ‘ऑपरेशन सद्भावना’
जम्मू कश्मीर ( Photo Credits : PTI)

जम्मू, 26 फरवरी : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के बर्फ से ढके खाई गांव के लोग दशकों से पानी की कमी से जूझ रहे थे और उनके लिये पीने के पानी का कनेक्शन किसी सपने से कम नहीं था, लेकिन अब घरों तक पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिये ग्रामीण सेना का आभार जताते नहीं थक रहे हैं.

सेना ने ‘‘ऑपरेशन सद्भावना’’ के तहत सुदूर पर्वतीय गांव में पानी की आपूर्ति करा कर स्थानीय लोगों, विशेषकर उन महिलाओं की समस्याओं को समाधान कर दिया है जिन्हें पीने का पानी लाने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता था. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में 6 लापता लोगों का पता लगाया गया

जम्मू स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘खाई गांव गंडोह के दूर-दराज के इलाके में स्थित है और सेना की स्थानीय इकाई ने लोगों की दुर्दशा को देखते हुए गांव में जलापूर्ति की जिम्मेदारी संभाली.’’