Boat Capsized: इंडोनेशिया के तट पर पलटी नाव, रोहिंग्या मुस्लिम शरणार्थियों को बचाने का अभियान शुरू
Boat- pixabay

इंडोनेशिया के अधिकारियों और बचाव जहाज ने बृहस्पतिवार को नौका का पता लगाया और जीवित बचे सुरक्षित लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत-बचाव अभियान शुरू किया.

बचाव जहाज पर सवार एपी के एक फोटोग्राफर ने बताया कि दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर मछली पकड़ने वाली नौकाओं पर ले जाया गया अन्य 59 लोगों को इंडोनेशियाई जहाज द्वारा बचाया जा रहा है. यह भी पढ़ें : पन्नू की हत्या की साजिश के मामले में जवाबदेही तय करने के लिए काम कर रहे हैं: बाइडन प्रशासन

बचाव अभियान शुरू होता देख वहां फंसे पुरुष, महिलाएं और बच्चे रोने लगे. लोगों को रबर की छोटी नौका की मदद से बचाव जहाज तक सुरक्षित पहुंचाया गया.