Thane Prostitution Case: ठाणे में देह व्यापार चलाने के आरोप में एक महिला गिरफ्तार, दो को बचाया गया
Representational Image (File Photo)

ठाणे, 14 जून : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपने घर पर देह व्यापार चलाने के आरोप में 34 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

वरिष्ठ निरीक्षक चेतना चौधरी ने बताया कि मानव तस्करी विरोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने एक शिकायत के आधार पर बुधवार को मुंब्रा शहर की एक इमारत में छापेमारी की और आरोपी महिला को गिरफ्तार किया. साथ ही वहां से अन्य दो महिलाओं को मुक्त कराया गया. यह भी पढ़ें : दिल्ली: चांदनी चौक में आग से 50 से अधिक दुकानें जल कर खाक

उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.