Maharashtra: महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या, दो गिरफ्तार
Representational Image | PTI

ठाणे, 16 मई : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक विवाद के कारण 27 वर्षीय एक व्यक्ति की सरेआम चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ निरीक्षक राजकुमार वाकचौरे ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम ठाणे पश्चिम के लक्ष्मी चिराग नगर इलाके में हुई हत्या की वारदात के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी फरार है. मृतक की पहचान दर्शन दीपक शिंदे के रूप में हुई है.

शिकायत के अनुसार दर्शन दीपक शिंदे इलाके में एक बेंच पर बैठा था, तभी चार लोगों ने उसे घेर लिया और उनमें से एक ने उसका हाथ पकड़ लिया, जबकि दूसरे ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने विक्रेताओं और आसपास के लोगों को भी धमकाया. उन्होंने बताया कि आरोपी क्षेत्र में अपना दबदबा दिखाना चाहते थे. यह भी पढ़ें : London Horror: रुइसलिप में किशोर जोड़े ने दो बिल्ली के बच्चों को प्रताड़ित कर उनके टुकड़े करने और उन्हें डफेल बैग में डाला, तलाश में जुटी पुलिस (देखें वीडियो)

अधिकारी ने बताया कि आरोपी आर्यन गढ़ीवाल (20), तुषार निरुखेकर (24), आकाश शिंदे (28) और 'भाल' (20) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351 (आपराधिक धमकी) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि निरुखेकर और आकाश शिंदे को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य फरार हैं और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.