Earthquake in Philippines: तटवर्ती शहर कैटिएगेन में तीन मंजिला एक इमारत ढह गयी.मलबे में दबकर एक पूर्व पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. बचावकर्मी उनके परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश कर रहे हैं. आपदा बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मासबाते प्रांत में भूकंप से कम से कम 25 लोग घायल हो गए. मासबाते के प्रांतीय प्रशासक रिनो रेवालो ने कहा,‘‘ लोगों को क्षतिग्रस्त मकानों में तुरंत लौटने से बचना चाहिए.’’
फिलीपीन के ज्वालामुखी और भूकंप संस्थान ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.6 थी और इसका केंद्र कैटिएगेन से पांच किलोमीटर दूर जमीन से 21 किलोमीटर नीचे था.रेवालो के मुताबिक, भूकंप के बाद सामने आई शुरुआती तस्वीरों में कैटिएगेन में सड़कों और पुलों में दरार देखी गई है .यह भी पढ़े: ब्रिटेन में पाकिस्तान समर्थक व कश्मीरी समूहों के बीच हुई झड़प.
कैटिएगेन निवासी इसागानी लिबाटन ने बताया कि वह नाश्ते पर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी धरती में कंपन होने की वजह से उनकी मोटरसाइकिल बाईं ओर झुक गई. उन्होंने बताया, ‘‘ मैंने सोचा कि यह पहिए की वजह से है, लेकिन अचानक घरों से भयभीत लोग बाहर निकलने लगे और बिजली चली गई।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)