देश की खबरें | चंडीगढ़ में कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत, पांच नए मामले
जियो

चंडीगढ़, 15 जून चंडीगढ़ में कोविड-19 के एक मरीज की मौत के साथ यहां मृतक संख्या छह हो गई। यहां संक्रमण के पांच नए मामले भी सामने आए हैं।

मेडिकल बुलेटिन में सोमवार को बताया गया कि 60 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रविवार को मौत हो गई। वह उच्च रक्तचाप, फेफड़ों की बीमारी तथा गंभीर श्वसन संक्रमण से पीड़ित थे।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार के करीब पहुंची, अब तक 465 मौतें: 15 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जो नए मामले सामने आए हैं उनमें 30 वर्षीय गर्भवती महिला भी शामिल है।

चंडीगढ़ में संक्रमण के कुल 357 मामले हैं।

यह भी पढ़े | स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेलवे में बनाए गए कोविड केयर कोचों के लिए जारी की SOP, संदिग्ध और पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा अलग.

छह और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, इन्हें मिलाकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 301 है।

केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक वी.पी. सिंह ने यहां संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है और स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि वे बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)