खंडवा जिले में बस और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 15 घायल
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के रोशिया फाटे क्षेत्र में एक बस और ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए.
खंडवा (मप्र), 9 जून : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh) के खंडवा जिले के रोशिया फाटे क्षेत्र में एक बस और ट्रक की टक्कर में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए. देशगांव पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी राजू पाटिल ने बताया कि तेज रफ्तार बस ने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार तड़के करीब तीन बजे हुआ. हादसे में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि 29 यात्रियों को लेकर बस इंदौर से महाराष्ट्र के अमरावती जा रही थी, जबकि ट्रक मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से केले लेकर इंदौर की ओर जा रहा था तभी दोनों वाहनों की टक्कर हो गई. यह भी पढ़ें : मानवाधिकार कार्यकर्ता ने ओडिशा में नाइजीरियाई कैदी की मौत को लेकर एनएचआरसी का रुख किया
पाटिल ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रहा है. मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. हादसे में बाल-बाल बचे एक यात्री विजय इंगे ने पत्रकारों को बताया कि दुर्घटना के समय बस चालक वाहन बहुत तेजी से चला रहा था.