देश की खबरें | गलत पहचान के मामले में पुलिस गोलीबारी में एक शख्स घायल

नागांव/दीफू (असम), 29 नवंबर असम के नागांव जिले में कुख्यात डकैत को पकड़ने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान गलत पहचान के एक मामले में पुलिस गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया।

नागांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोली ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को हुई जब एक अभियान में दो संदिग्ध डकैतों को भी पकड़ लिया गया।

गलत पहचान के एक मामले में एक व्यक्ति पर गोली चलाने की घटना वांछित डकैत जाहिर आलम को पकड़ने की कोशिश में सिंगिमारी इलाके में एक पुलिस जांच चौकी पर हुई।

डोली ने कहा, ‘‘जब एक मोटरसाइकिल जांच चौकी के करीब आयी तो चालक को रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह रुका नहीं और हमारे दल ने एक टायर की हवा निकालने के इरादे से गोली चलायी। हालांकि, गोली चालक के पैर में लगी।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल व्यक्ति स्थानीय निवासी है तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

वहीं, गनबारी इलाके में एक अन्य अभियान में पुलिस ने दो संदिग्ध डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके पास से एक पिस्तौल तथा दो गोलियां बरामद की गयी हैं। दोनों से यह पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है कि क्या वे किसी गिरोह का हिस्सा हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)