सिलचर में बराक तटबंध टूटने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

हैलाकांडी (असम), 2 जुलाई : असम के कछार जिले में बराक नदी तटबंध के टूटने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. तटबंध के टूटने की वजह से सिलचर शहर में भीषण बाढ़ आई है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बेथकुंडी इलाके के रहने वाले काबुल खान को शुक्रवार रात उसके घर से पकड़ा गया. खान ने तटबंध टूटने का वीडियो कथित रूप से फिल्माया था, जिसे मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को तटबंध स्थल का दौरा करते समय लोगों को दिखाया था.

सरमा ने लोगों से वीडियो में आवाज पहचानने को कहा था. बाद में इस व्यक्ति की पहचान खान के रूप में हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : मुंबई: पर्यावरणविदों ने आरे वन क्षेत्र को बचाने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन का आह्वान किया

जिला प्रशासन का कहना है कि तटबंध तोड़ा गया था, जबकि स्थानीय लोगों का दावा है कि मई में बाढ़ के बाद से यह पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया था और उन्होंने अधिकारियों से इसे ठीक करने का आग्रह किया था. बाढ़ को ‘मानव निर्मित’ बताते हुए सरमा ने शुक्रवार को कहा था कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) मामले में जांच करेगा.