ठाणे, 27 जनवरी: महाराष्ट्र में यहां कल्याण के निकट बुधवार को बुधवार को पटरियों के रख रखाव के काम के दौरान 'ट्रैक रिलेइंग ट्रेन' (Track Relaying Train) मशीन में फंसने से एक श्रमिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी वजह से टीआरटी मशीन ने काम करना बंद कर दिया और ठाणे जिले के अम्बरनाथ से बदलापुर खंड के बीच ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी.
कल्याण रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तड़के तीन बजकर 30 मिनट पर हुई. कल्याण रेलवे पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के लगभग साढ़े तीन बजे हुई जब ठेके पर काम कर रहे तीन मजदूर मशीन में फंस गए.
यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आज का दिन अहम, ये बड़ी खुशखबरी मिलने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने भी इसकी पुष्टि की है कि एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)