भोपाल, 20 सितंबर मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिवसीय सत्र सोमवार को होगा। कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस सत्र में वर्चुअल (डिजिटल) और एक्चुअल (वास्तविक) दोनों तरीके से विधानसभा के सदस्य सदन की कार्यवाही में भाग ले सकेंगे।
मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस एक दिवसीय सत्र में प्रदेश के हर जिले में ऐसी व्यवस्था की गई है, जिससे विधायक इस सत्र में डिजिटल तरीके से भी भाग ले सकें।
यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.
उन्होंने कहा कि इस सत्र में सीमित संख्या में सदस्य सदन में बुलाए गये हैं और बाकी विधायकों के लिए डिजिटल तरीके से विधानसभा की बैठक में शामिल होने का विकल्प दिया गया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘इसके लिए हर जिले में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के कार्यालयों में व्यवस्था की गई है।’’
इससे पहले दिन में शर्मा ने कांग्रेस के मुख्य सचेतक गोविंद सिंह और विधानसभा सचिवालय के पदाधिकारियों के साथ विधानसभा परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के अनुसार करें। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि विधानसभा परिसर में प्रवेश से पहले मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित करें।
इस सत्र में बजट पास किया जाना है। अब तक प्रदेश विधानसभा के 40 से अधिक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)