20 Sep, 23:23 (IST)

झारखंड में COVID-19 के 1492 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 71,352 हो गए हैं. जिनमें 56,944  ठीक हो चुके मरीज और 617 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार

20 Sep, 23:07 (IST)

असम में आज COVID-19 के 1227 नए मामले आए और 1795 डिस्चार्ज हुए. राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,56,680 हो गए हैं, जिनमें 1,25,540 रिकवरी और 562 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 30,575 हैं: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा.

20 Sep, 21:58 (IST)

लोकसभा में रविवार को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक 2020 पारित हो गया है.

20 Sep, 21:19 (IST)

कोरोना के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,236 नए केस पाए गए, वहीं 44 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 5,038 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,84,313 हो गई हैं. जिसमें 27,664 एक्टिव केस, 1,47,807 ठीक होने वाले, और 8,466 मरने वाले लोग शामिल हैं

20 Sep, 21:04 (IST)

रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जब अनाज मंडी खत्म हो जाएंगी तो किसान को MSP कैसे और कहां मिलेगा.

20 Sep, 20:23 (IST)

कोरोना के दिल्ली में रविवार को 3812 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 37 लोगों की मौत हुई हैं.

20 Sep, 20:17 (IST)

कृषि बिल पर राजनाथ सिंह ने किसानों से कहा कि मै भी एक किसान हू. इसलिए कहना चाहता हूं कि देश में APMC और MSP खत्म नहीं हो रही हैं.

20 Sep, 20:11 (IST)

कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 20598 नए केस पाए गए. वहीं 455 लोगों की मौत हुई हैं.

20 Sep, 20:00 (IST)

दुबई के इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत के साथ 13 रन पर तीन खिलाड़ी पवेलियन लौटे.

20 Sep, 18:46 (IST)

कोरोना के केरल में रविवार को 4696 नए मामले पाए गए.

Load More

देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रही है. अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बीते दिन भारत में 96,424 कोरोना संक्रमित के मामले सामनें आए थे जिसके साथ देश कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 42525, 30913 और 92755 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 657, 708 और 1149 मौत हुई हैं. वहीं नियाभर में अबतक 3 करोड़ 9 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 60 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 25 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 74 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.

वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि से जुड़े बिलों के मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरने के बाद कांग्रेस अब देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बना रही है. इसको लेकर सोमवार को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई गई है. सोमवार शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी की सहायक समिति के सदस्य, सभी महासचिव और प्रदेश प्रभारी मौजूद रहेंगे. शीर्ष स्तर पर फेरबदल के बाद कांग्रेस के केन्द्रीय पदाधिकारियों की यह पहली बैठक है. इन कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब और हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. हरियाणा में आज भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठन चक्का जाम करेंगे.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

देश में मौसम की बात करें तो पिछले 1-2 दिनों से महाराष्ट्र के मुंबई में हल्की बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, कन्नूर और कसारगोड जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. इसके बाद विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी किया है और अब अधिकारी एहतियातन लोगों को सुरक्षित इलाके में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल में भी आज बारिश की संभावना है.