झारखंड में COVID-19 के 1492 नए मामले सामने आए. राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 71,352 हो गए हैं. जिनमें 56,944 ठीक हो चुके मरीज और 617 मौतें शामिल हैं: राज्य सरकार
1492 new #COVID19 cases and 1235 recoveries and discharges reported in Jharkhand today. Total cases in the state rise to 71,352, including 56,944 recoveries and discharges and 617 deaths: State government pic.twitter.com/57teGPt88o— ANI (@ANI) September 20, 2020
असम में आज COVID-19 के 1227 नए मामले आए और 1795 डिस्चार्ज हुए. राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,56,680 हो गए हैं, जिनमें 1,25,540 रिकवरी और 562 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामले 30,575 हैं: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा.
1227 new #COVID19 cases and 1795 discharges reported in Assam today. The total cases in the state rise to 1,56,680 including 1,25,540 recoveries and 562 deaths. Active cases stand at 30,575: State Health Minister Himanta Biswa Sarma pic.twitter.com/Ij8tdv575l— ANI (@ANI) September 20, 2020
लोकसभा में रविवार को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक 2020 पारित हो गया है.
Lok Sabha passes the Rashtriya Raksha University Bill 2020 pic.twitter.com/tQFeyPBwgp— ANI (@ANI) September 20, 2020
कोरोना के मुंबई में पिछले 24 घंटे में 2,236 नए केस पाए गए, वहीं 44 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि 5,038 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,84,313 हो गई हैं. जिसमें 27,664 एक्टिव केस, 1,47,807 ठीक होने वाले, और 8,466 मरने वाले लोग शामिल हैं
Mumbai reported 2,236 new COVID-19 cases, 5,038 recoveries and 44 deaths in the last 24 hours, taking total cases to 1,84,313 including 1,47,807 recoveries, 8,466 deaths and 27,664 active cases: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC), Maharashtra pic.twitter.com/13GKuL3l23— ANI (@ANI) September 20, 2020
रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि जब अनाज मंडी खत्म हो जाएंगी तो किसान को MSP कैसे और कहां मिलेगा.
जब अनाज मंडी खत्म हो जाएंगी तो किसान को MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) कैसे और कहां मिलेगा। राजनाथ जी और मोदी जी, अगर MSP देंगे तो कानून के अंदर MSP देने की गारंटी के शब्द क्यों नहीं लिख देते, सारी शंका खत्म हो जाएगी : रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस #FarmBills pic.twitter.com/XY62LcGdgI— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 20, 2020
कोरोना के दिल्ली में रविवार को 3812 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी से 37 लोगों की मौत हुई हैं.
Delhi reports 3812 mew #COVID19 cases, 37 deaths and 3742 recovered/discharged/migrated today. The total cases in the national capital rise to 2,46,711, including 4,982 deaths and 2,09,632 recovered/discharged/migrated: Government of Delhi pic.twitter.com/058a8ag5RH— ANI (@ANI) September 20, 2020
कृषि बिल पर राजनाथ सिंह ने किसानों से कहा कि मै भी एक किसान हू. इसलिए कहना चाहता हूं कि देश में APMC और MSP खत्म नहीं हो रही हैं.
#WATCH I am also a farmer and I want to assure farmers of the country that MSP (minimum support price) & APMC (agricultural produce market committee) systems are not going to end: Defence Minister Rajnath Singh on #AgricultureBills pic.twitter.com/fFdI0AsuKs— ANI (@ANI) September 20, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 20598 नए केस पाए गए. वहीं 455 लोगों की मौत हुई हैं.
Maharashtra records one-day spike of 20,598 COVID-19 cases, tally reaches 12,08,642; death toll rises to 32,671 as 455 succumb to infection: Health department— Press Trust of India (@PTI_News) September 20, 2020
दुबई के इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स की खराब शुरुआत के साथ 13 रन पर तीन खिलाड़ी पवेलियन लौटे.
कोरोना के केरल में रविवार को 4696 नए मामले पाए गए.
Kerala reported 4,696 fresh #COVID19 cases today, taking the total number of active cases till date to 39,415. Number of recovered cases so far is 95,702: Kerala State Government pic.twitter.com/o6COIEeI9h— ANI (@ANI) September 20, 2020
देश और दुनिया में कोरोना महामारी थमनें का नाम नही ले रही है. अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. बीते दिन भारत में 96,424 कोरोना संक्रमित के मामले सामनें आए थे जिसके साथ देश कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 42525, 30913 और 92755 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 657, 708 और 1149 मौत हुई हैं. वहीं नियाभर में अबतक 3 करोड़ 9 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 60 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 25 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. पूरी दुनिया में 74 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं.
वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि से जुड़े बिलों के मुद्दे पर संसद में सरकार को घेरने के बाद कांग्रेस अब देशव्यापी आंदोलन की रणनीति बना रही है. इसको लेकर सोमवार को पार्टी की बड़ी बैठक बुलाई गई है. सोमवार शाम 4 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में सोनिया गांधी की सहायक समिति के सदस्य, सभी महासचिव और प्रदेश प्रभारी मौजूद रहेंगे. शीर्ष स्तर पर फेरबदल के बाद कांग्रेस के केन्द्रीय पदाधिकारियों की यह पहली बैठक है. इन कृषि विधेयकों को लेकर पंजाब और हरियाणा में किसानों का प्रदर्शन जारी है. हरियाणा में आज भारतीय किसान यूनियन समेत कई किसान संगठन चक्का जाम करेंगे.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
देश में मौसम की बात करें तो पिछले 1-2 दिनों से महाराष्ट्र के मुंबई में हल्की बारिश हो रही है, मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, कन्नूर और कसारगोड जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. इसके बाद विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी किया है और अब अधिकारी एहतियातन लोगों को सुरक्षित इलाके में भेजने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण पश्चिम बंगाल में भी आज बारिश की संभावना है.