देश की खबरें | बिधूड़ी की टिप्पणी पर सीईसी ने कहा: महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी शर्मनाक, भर्त्सना की जानी चाहिए

नयी दिल्ली, सात जनवरी मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को कहा कि महिलाओं के बारे में ‘गंदी टिप्पणियां’ नहीं होनी चाहिए और यदि कोई यह करता है, तो वह शर्मनाक है तथा उसकी भर्त्सना की जानी चाहिए।

उन्होंने आगाह किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में यदि किसी ने महिलाओं पर टिप्पणी करते हुए हद पार की, तो मामला दर्ज कराया जाएगा।

कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बिधूड़ी ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता ‘प्रियंका गांधी के गालों’ जैसी सड़कें बनवाएंगे।

विवाद खड़ा होने के बाद बिधूड़ी ने खेद जताया।

बिधूड़ी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजीव कुमार ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘महिलाओं के विषय में कोई गलत बात बोले, उसकी जितनी भर्त्सना की जा सके, उतनी की जानी चाहिए। सभी को मिलकर भर्त्सना करनी चाहिए। हमने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गंदी टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आगाह कर रहा हूं कि अगर हद पार करेंगे, बच्चों का उपयोग करेंगे, महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी करेंगे, तो हम अनुमति नहीं देंगे...माताओं और बहनों के बारे में ऐसे बोलेंगे, तो यह शर्मनाक है। अगर आप हद पार करेंगे, तो हम मामला दर्ज कराएंगे।’’

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)