नयी दिल्ली, सात जनवरी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट-पूर्व परामर्श के सिलसिले में मुलाकात की।
अधिकारियों ने बताया कि सीतारमण के नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में यह मुलाकात 30 मिनट से अधिक समय तक चली और ‘सौहार्दपूर्ण’ रही।
वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस सिलसिले में वह विभिन्न पक्षों के साथ विचार-विमर्श कर रही हैं।
दो महीनों के भीतर दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद अब्दुल्ला ने नवंबर में भी सीतारमण से मुलाकात की थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)