नयी दिल्ली, आठ नवंबर ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का एकीकृत शुद्ध घाटा 30 सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 495 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने कहा कि बिक्री बढ़ने से उसका घाटा कम हुआ है।
बेंगलुरु स्थित इस कंपनी को बीते वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 524 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 1,214 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 873 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही के दौरान कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह पिछले साल की समान अवधि के 56,813 इकाई से बढ़कर 98,619 इकाई हो गई।
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह मार्च 2025 तक अपने कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर (और सह-स्थित सेवा इंफ्रा) नेटवर्क को 2,000 बिक्रीकेन्द्र तक विस्तारित करने की योजना बना रही है।
सितंबर, 2024 तक कंपनी के स्वामित्व वाले 782 स्टोर हैं।
कंपनी ने कहा, ‘‘अगले 2 वर्षों में, हम 20 उत्पाद पेश करेंगे, जिसमें हर तिमाही में कम से कम एक नया उत्पाद आएगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)