विदेश की खबरें | तेल टैंकर पोत ‘एडवांटेज स्वीट’ अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र की ओर बढ़ा, ईरान ने किया था जब्त
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

मार्शल द्वीप समूह के ध्वज वाला टैंकर ‘एडवांटेज स्वीट’ होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर बढ़ गया है और इसी जलक्षेत्र में अप्रैल 2023 में ईरान की नौसेना ने इसे जब्त कर लिया था।

ईरान ने हालांकि टैंकर के आगे बढ़ने की बात स्वीकार नहीं की।

यह घटनाक्रम तब सामने आया है जब ईरान की एक अदालत ने अमेरिका सरकार को आदेश दिया कि वह तेहरान पर वाशिंगटन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से दुर्लभ त्वचा विकार से पीड़ित लोगों के लिए स्वीडन की एक कंपनी से विशेष पट्टियों की आपूर्ति रुकने की वजह से 6.7 अरब डॉलर से अधिक का मुआवजा प्रदान करे।

ईरान के तेहरान स्थित अंतरराष्ट्रीय संबंध कानून न्यायालय के इस आदेश से पहले ईरान ने पिछले साल पश्चिम के साथ तनाव के बीच होर्मुज जलडमरूमध्य में अमेरिकी ऊर्जा कंपनी शेवरॉन कॉर्प के लिए कुवैती कच्चे तेल से संबंधित पांच करोड़ डॉलर का सामान जब्त कर लिया था।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘इरना’ की खबर के अनुसार 6.7 अरब डॉलर के मुआवजे से संबंधित आदेश 300 वादियों की ओर से दायर मुकदमे में आया।

खबर में कहा गया है कि प्रतिबंधों के कारण स्वीडन की कंपनी द्वारा विशेष पट्टियों की आपूर्ति न किए जाने से ‘एपिडर्मोलिसिस बुलोसा’ नामक दुर्लभ त्वचा रोग से 20 मरीजों की मौत हो गई।

यह आदेश तब आया है जब अमेरिकी न्यायाधीशों ने ऐसे फैसले दिये हैं जिनमें तेहरान से जुड़े हमलों और उसके द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों तथा उन्हें देशों के बीच बातचीत में मोहरे के रूप में इस्तेमाल किए जाने को लेकर ईरान से अरबों डॉलर का भुगतान करने को कहा है।

ईरानी अदालत के फैसले को अमेरिकी अदालतों के फैसलों के जवाब में की गयी कार्रवाई माना जा रहा है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)