जरुरी जानकारी | तेल तिलहन कहमतों में मामूली घट बढ़

नयी दिल्ली, 16 जून दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों और सोयाबीन तेल कीमतों में जहां सुधार आया वहीं वायदा कारोबार में भाव टूटने से मूंगफली सहित विभिन्न देशी खाद्य तेल तिलहन कीमतों में कमजोरी का रुख रहा।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि किये जाने के बावजूद स्थानीय कारोबार पर इसका कोई असर नहीं दिखा तथा सीपीओ सहित पामोलीन तेल कीमतें पूर्ववत बनी रहीं। दूसरी ओर बाजारों के फिर से खुलने के बाद सस्ते तेलों में पामोलीन की मांग बढ़ रही है। सूत्रों ने कहा कि सरकार को पामोलीन के साथ साथ सोयाबीन डीगम तेल पर आयात शुल्क बढ़ा देना चाहिये।

यह भी पढ़े | राजस्थान: राज्य में बाहर से आने और दूसरे राज्यों में जाने के लिए अब नहीं लेना पड़ेगा पास.

उन्होंने कहा कि मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में तेजी रही मगर इसका असर स्थानीय कारोबार पर नहीं दिखा।

मंगलवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां सरकारी कर्मचारियों को लगा झटका, नहीं मिल सकेगा 7वीं सीपीसी का फायदा.

सरसों तिलहन - 4,725- 4,750 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 4,865 - 4,915 रुपये।

वनस्पति घी- 995 - 1,100 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,250 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,975 - 2,025 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,600 - 1,745 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,670 - 1,790 रुपये प्रति टिन।

तिल मिल डिलिवरी तेल- 10,500 - 13,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 8,900 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,800 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 7,830 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,260 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,650 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,700 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,900 रुपये (बिना जीएसटी के)।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,890- 3,915 लूज में 3,690--3,715 रुपये।

मक्का खल (सरिस्का) - 3,500 रुपये

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)