नयी दिल्ली, 19 अगस्त त्योहारी मांग के कारण देश के खाद्य तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों तेल-तिलहन सहित सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम सुधार दर्शाते बंद हुए। मांग प्रभावित होने के कारण मूंगफली तेल-तिलहन और सोयाबीन तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
शिकॉगो और मलेशिया एक्सचेंज में सुधार का रुख है।
सूत्रों ने कहा कि त्योहारी मांग की वजह से सरसों तेल-तिलहन में कुछ सुधार आया। ब्रांडेड कंपनियों को सरसों की बिक्री में अधिक नुकसान नहीं है और वे लगभग लागत के भाव सरसों तेल को बेच रही हैं। लेकिन टैंकर को थोक आपूर्ति करने वाले छोटे मिलों को पेराई करने में 5-7 रुपये लीटर का नुकसान हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि दक्षिण भारत से हरियाणा को बिनौला सीड की आपूर्ति की गई है और इसका भाव 4,550 रुपये क्विंटल से बढ़कर 4,850 रुपये क्विंटल हो गया है। ऐसा पिछले वर्ष कम उत्पादन और कम आपूर्ति की वजह से हुआ है। चालू खरीफ मौसम में भी कपास की कम पैदावार होने का अनुमान जताया जा रहा है तो कपास नरमा या बिनौले की आपूर्ति और घट सकती है। इस कमी को सरकार कहां से पूरा करेगी, इसके बारे में विचार करना होगा क्योंकि देश के बड़े दुग्ध कारोबार के लिए मवेशियों के आहार के रूप में सबसे अधिक खल हमें बिनौला से ही प्राप्त होता है।
सूत्रों ने कहा कि इस कम पैदावार की एक वजह तो वायदा कारोबार नजर आता है। इसे ताजा स्थिति से समझा जा सकता है। हाजिर बाजार में आज बिनौला सीड का हाजिर भाव 4,000-4,200 रुपये क्विंटल है लेकिन एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में अगस्त अनुबंध वाले बिनौला सीड का भाव 3,050 रुपये क्विंटल है। वायदा कारोबार के भाव हाजिर भाव पर असर डालते हैं। ऐसे में जब वायदा कारोबार का भाव नीचे चलाया जा रहा हो तो कौन किसान कपास बोने में दिलचस्पी लेगा?
सूत्रों ने कहा कि सरकार को अब तेल-तिलहन कारोबार पर खुद ही नजर रखने की व्यवस्था कर समुचित राह निकालनी होगी नहीं तो बची खुची उम्मीद भी नष्ट हो जायेगी।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,950-5,990 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,425-6,700 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,350 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,290-2,590 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,880-1,980 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,880-2,005 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,125 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,800 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,950 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 9050 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,300-4,330 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,110-4,235 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,150 रुपये प्रति क्विंटल।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)