देश की खबरें | नोएडा: सोसाइटी के भूतल में लगी आग, तीसरी मंजिल पर फंसी महिला और दो बच्चों को बचाया गया

नोएडा (उप्र), 26 नवंबर बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी गांव स्थित एक सोसाइटी के भूतल पर सोमवार रात को आग लगने के कारण तीसरी मंजिल पर अपने दो बच्चों के साथ फंसी महिला को पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने घटना में कई वाहन जल गए, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शाहबेरी गांव स्थित मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एन्क्लेव सोसाइटी के भूतल में आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी, जिसमें दो कारें, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक स्कूटर जल गए।

मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार देर रात को दमकल विभाग को सूचना मिली कि बिसरख थाना क्षेत्र के मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एन्क्लेव सोसाइटी में भूतल पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है। भूतल पर खड़ी कई कारों और मोटरसाइकिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची।

सीएफओ ने बताया कि करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां खड़ी दो कार, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी और एक स्कूटर बुरी तरह से जल गए।

उन्होंने बताया कि इसी सोसाइटी में रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ तीसरी मंजिल पर फंस गई थी। महिला ने शोर मचाकर मदद मांगी। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों और पुलिस ने महिला तथा उसके बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)