पोर्ट ब्लेयर, 26 नवंबर अंडमान एवं निकोबार कमान और पुलिस, बैरेन द्वीप के समीप 5,500 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथाम्फेटामाइन मादक पदार्थ ले जा रहे, मछली पकड़ने वाले एक जहाज के म्यांमा निवासी चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद, अब जब्त किए गए ‘सैटेलाइट’ फोन के विवरण (कॉल डिटेल) प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पोर्ट ब्लेयर में मादक पदार्थ जब्त किए जाने के बाद प्रयोगशाला में किए गए परीक्षणों से पदार्थ के मेथाम्फेटामाइन होने की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम जब्त किए गए ‘सैटेलाइट’ फोन के जरिए मादक पदार्थ प्राप्त करने वालों का विवरण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। चालक दल के सदस्य पूछताछ के दौरान कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि वे इस मादक पदार्थ की खेप भेजने और उसे प्राप्त करने वाले व्यक्ति की पहचान बताने से डर रहे हैं...।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बाजार में मादक पदार्थ की कीमत हजारों करोड़ रुपये होने के आसार हैं।’’
रक्षा अधिकारी ने बताया कि 23 नवंबर को नियमित गश्त के दौरान तटरक्षक डोर्नियर विमान के पायलट ने पोर्ट ब्लेयर से करीब 150 किलोमीटर दूर बैरन द्वीप के पास मछली पकड़ने वाले एक जहाज की संदिग्ध गतिविधि देखी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘मछली पकड़ने वाले, पानी के जहाज को चेतावनी दी गई और उसकी गति कम करने को कहा गया। इस बीच पायलट ने अंडमान एवं निकोबार कमान को इसकी जानकारी दे दी। तत्काल ही हमारे नजदीकी तेज गश्ती जहाज बैरन द्वीप की ओर गए। इसके बाद टीम मछली पकड़ने वाले जहाज को जांच के लिए 24 नवंबर को पोर्ट ब्लेयर ले गई।’’
‘मेथाम्फेटामाइन’ एक नशीला पदार्थ है और इसका उपयोग नशे के लिए किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)