देश की खबरें | ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज
जियो

जयपुर, 17 जून सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर पुलिस ने एक टेलीविजन न्यूज एंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। चिश्ती की दरगाह के एक खादिम ने अजमेर के दरगाह थाने में मंगलवार रात शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद न्यूज18 इंडिया के पत्रकार अमिश देवगन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

खादिम सैयद सरवर चिश्ती के अनुसार, ‘‘वह पत्रकार मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक एजेंडा चला रहे हैं। सूफी संत की दरगाह पर न केवल मुसलमान आते हैं, बल्कि सभी धर्मों के लोग यहां आते हैं। उनकी टिप्पणियों से सभी की भावनाओं को ठेस पहुंची है।'’

यह भी पढ़े | उरी और पुलवामा पर हुई सर्वदलीय बैठक से इस बार की मीटिंग क्यों अहम है?.

पत्रकार ने बाद में हालांकि ट्विटर पर माफी मांगी। इसमें उन्होंने कहा है,'‘टीवी पर अपनी एक बहस में मैंने गलती से चिश्ती का 'खिलजी' के रूप में उल्लेख कर दिया। मैं ईमानदारी से इस गंभीर त्रुटि के लिए माफी मांगता हूं। मैं तो खुद उनकी दरगाह पर गया हूं और आशीर्वाद मांगा है। मैं गलती के लिये माफी मांगता हूं।’'

पत्रकार के अनुसार,'‘हज़रत ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में मेरी पूरी आस्था है।'’

यह भी पढ़े | लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय जवानों पर हमला पूर्व नियोजित, दुस्साहस के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन को दिया कड़ा संदेश.

दरगाह थानाधिकारी हेम राज ने बताया कि धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने, धार्मिक विश्वास का अपमान करने आदि अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पत्रकार देवगन के खिलाफ एक अलग से शिकायत अजमेर पुलिस अधीक्षक को भी दी गई है। शिकायत दर्ज करवाने वाले मुज्जफर भारती ने बताया कि पत्रकार देवगन, अपनी टीम के सदस्यों के साथ समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक मुद्दों पर भ्रामक और आपत्तिजनक बहस करके देश में दंगे भड़काने की कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ख्वाजा चिश्ती की दरगाह भाईचारे और सद्भाव का प्रतीक है और दुनिया भर के विभिन्न धर्मों के करोड़ों लोगों का धार्मिक गुरू में गहरा प्रेम और विश्वास है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)