भुवनेश्वर, 27 जनवरी ओडिशा के स्वतंत्रता सेनानी नीलमणि सामल का शनिवार को 101 वर्ष की आयु में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।
सामल के परिवार में एक पुत्र है।
सामल ओडिशा में राज्य स्वतंत्रता सेनानी समिति के अध्यक्ष भी थे और उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों ने तीन साल के लिए जेल में भेज दिया था।
जाजपुर जिले के बालीचंद्रपुर के पास बालीपडिया गांव के निवासी स्वतंत्रता सेनानी कुछ समय से बढ़ती उम्र से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे।
उनका अस्पताल के मेडिसिन वार्ड की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में इलाज चल रहा था। राज्य सरकार ने उनके इलाज के लिए चिकित्सकों का एक पैनल बनाया था।
स्वतंत्रता सेनानी को दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी उन्हें सम्मानित किया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)