देश की खबरें | ओडिशा: किशोर ने वेतन नहीं देने पर भोजनालय के मालिक की हत्या कर दी

बेहरामपुर, पांच दिसंबर ओडिशा में 15 वर्षीय एक किशोर ने वेतन न देने पर उस भोजनालय के मालिक की हत्या कर दी जहां वह काम कर रहा था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि आरोपी लड़के के वेतन मांगने पर मालिक उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करता था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले के गोपालपुर में फास्ट फूड से जुड़ा भोजनालय चलाने वाले 37 वर्षीय व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव रविवार को उसके किराए के कमरे में मिला।

उन्होंने कहा कि भोजनालय के मालिक ने सहायक के रूप में काम करने के लिए भंजनगर इलाके के एक लड़के को 1,500 रुपये मासिक वेतन पर काम पर रखा था। लड़का भी उसके साथ उसी कमरे में रहता था।

पुलिस अधीक्षक श्रवण विवेक एम. ने कहा कि भोजनालय का मालिक ने किशोर का वेतन नहीं दिया और वेतन मांगने पर उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट करता था। मालिक ने काम छोड़ने पर पुलिस में मामला दर्ज कराने की धमकी भी दी।

पुलिस ने कहा कि 29 नवंबर की सुबह जब भोजनालय का मालिक सो रहा था तो लड़का एक भारी पत्थर लाया और उससे उस पर हमला कर दिया। इसके बाद उसपर लोहे की वस्तु से वार किया।

उन्होंने बताया कि की भोजनालय के मालिक की मौत सुनिश्चित करने के बाद लड़का घर से चला गया और दरवाजे बंद कर दिए। शव से दुर्गंध आने के बाद मामले की सूचना मिली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़के को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)