बरहामपुर, 22 अगस्त : ओडिशा के गंजाम जिले में बृहस्पतिवार सुबह बस से आमने-सामने की टक्कर के बाद एक टैंकर सड़क किनारे बनी चाय की दुकान पर पलट गया जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 12 व्यक्ति घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना हिंजिली के पास समरझोला में राष्ट्रीय राजमार्ग 59 पर हुई. पुलिस ने बताया कि चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि बस भवानीपटना से बरहामपुर की ओर जा रही थी जबकि टैंकर अस्का की ओर जा रहा था. पुलिस ने बताया कि बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चाय की दुकान पर बैठे अन्य चार लोगों की भी जान चली गई. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : आदिवासी युवती से बलात्कार के एक आरोपी का शव ओडिशा से बरामद
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिलाधिकारी दिव्या ज्योति पारिदा ने कहा, ''अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है.'' उन्होंने कहा कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पारिदा ने कहा कि पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम राजमार्ग से वाहन हटा रही हैं.