देश की खबरें | ओडिशा: कोविड-19 से मौत न होने पर भी संक्रमण के भय से अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो रहे रिश्तेदार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेरहामपुर, 20 जुलाई कोरोना वायरस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित ओडिशा के गंजाम जिले में जिनकी मौत कोविड-19 से नहीं हो रही है उनके परिजन भी मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस और सरकारी अधिकारियों की सहायता ले रहे हैं क्योंकि पड़ोसी और रिश्तेदार संक्रमण के डर से उनसे दूर रहने में ही भलाई समझ रहे हैं।

अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Rajasthan Political Crisis: पायलट और 18 MLA की अर्जी पर राजस्थान हाई कोर्ट मंगलवार सुबह 10.30 बजे फिर होगी सुनवाई.

राज्य सरकार ने अंतिम संस्कार के समय अधिकतम बीस लोगों के उपस्थित होने की अनुमति दी है लेकिन कोरोना वायरस के डर के चलते रिश्तेदार और पड़ोसी किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने से कतरा रहे हैं।

जिले के अधिकारियों ने कहा, “गंजाम में भारी मात्रा में संक्रमण के मामले आने के कारण लोगों के भीतर कोविड को लेकर डर बैठ गया है।”

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

ओडिशा संक्रमण के कुल 18,110 मामले सामने आए हैं जिनमें से गंजाम जिले से 5,527 मामले सामने आए हैं।

राज्य में कोविड-19 से अब तक 97 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से 59 मरीज गंजाम के थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)