बेरहामपुर, 20 जुलाई कोरोना वायरस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित ओडिशा के गंजाम जिले में जिनकी मौत कोविड-19 से नहीं हो रही है उनके परिजन भी मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस और सरकारी अधिकारियों की सहायता ले रहे हैं क्योंकि पड़ोसी और रिश्तेदार संक्रमण के डर से उनसे दूर रहने में ही भलाई समझ रहे हैं।
अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
राज्य सरकार ने अंतिम संस्कार के समय अधिकतम बीस लोगों के उपस्थित होने की अनुमति दी है लेकिन कोरोना वायरस के डर के चलते रिश्तेदार और पड़ोसी किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने से कतरा रहे हैं।
जिले के अधिकारियों ने कहा, “गंजाम में भारी मात्रा में संक्रमण के मामले आने के कारण लोगों के भीतर कोविड को लेकर डर बैठ गया है।”
ओडिशा संक्रमण के कुल 18,110 मामले सामने आए हैं जिनमें से गंजाम जिले से 5,527 मामले सामने आए हैं।
राज्य में कोविड-19 से अब तक 97 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से 59 मरीज गंजाम के थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY