देश की खबरें | ओडिशा: दिनदहाड़े मारे गए बीएमसी कर्मचारी की दोनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे पटनायक

भुवनेश्वर, 12 जनवरी ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख नवीन पटनायक ने घोषणा की कि वह कुछ दिन पहले दिन दिहाड़े मारे गए बीएमसी के कर्मचारी की दोनों नाबालिग बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।

भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) में सफाई कर्मचारियों के पर्यवेक्षक सहदेव नायक (36) की कुछ दिन पहले दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी।

वह एक ‘‘पुलिस मित्र’’ भी थे और भुवनेश्वर में मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में पुलिस की मदद करते थे। भुवनेश्वर में आठ जनवरी को उनकी हत्या कर दी गई।

पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पटनायक ने मृतक के परिजनों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की।

सहदेव नायक की पत्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने नवीन पटनायक से मुलाकात की और उन्होंने मुझे मेरे पति के अंतिम संस्कार के लिए 50,000 रुपये दिए तथा आश्वासन दिया कि वह मेरी बेटियों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे।’’

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के नवीन निवास पर शनिवार को पटनायक से मुलाकात की थी।

विपक्ष के नेता ने प्रतिबद्धता जताई की वह न्याय की लड़ाई में उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।

इस बीच, पुलिस ने नायक की हत्या के सिलसिले में दो महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

बीएमसी ने नायक के परिवार के लिए पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है और उनकी पत्नी को साफ-सफाई पर्यवेक्षक के पद पर नौकरी देने की पेशकश की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)