भुवनेश्वर, 15 सितंबर ओडिशा में मंगलवार को 3645 और लोगों के कोरोना वायरस के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 158650 हो गई। सत्तारूढ़ बीजद के एक विधायक भी संक्रामक रोग की चपेट में आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आठ लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 645 पहुंच गई है।
उन्होंने बताया 3645 नए मामलों में से 2151 अलग अलग पृथक केंद्र से सामने आए हैं जबकि 1494 संक्रमितों का पता मरीजों के संपर्कों में आए लोगों की तलाश के दौरान चला।
अधिकारी ने बताया कि खुरदा जिले में सबसे ज्यादा 517 मरीज आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है।
वहीं कटक में 357 और पुरी में 246 मामलों की पुष्टि हुई है।
पुरी जिले की पिपिली सीट से बीजद विधायक प्रदीप महारथी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपील की है कि जो लोग हाल में उनके संपर्क में आए हैं, वे पृथक-वास में चले जाएं और जरूरी होने पर जांच कराएं।
ओडिशा में 35,928 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं, जबकि 1,22,024 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
अबतक 25.16 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को 43,940 नमूनों की जांच की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)