बालासोर (ओडिशा), सात जनवरी ओडिशा के बालासोर जिले में मंगलवार को एक विद्यालय के कक्षा नौवी के छात्र को उसके सहपाठी ने स्कूल परिसर के बाहर कथित तौर पर चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना बालासोर जिले के भोगराई विकासखंड स्थित दहामुंडा नोडल हाई स्कूल की है।
पुलिस ने बताया कि घायल लड़के को निकटवर्ती दहामुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लड़का स्कूल के बाहर सड़क के पास इंतजार कर रहा था और स्कूल के वार्षिक समारोह में जा रहे पीड़ित पर उसने अचानक चाकू से हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि सोमवार को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और संदेह है कि लड़के ने बदला लेने के लिए पीड़ित पर हमला कर दिया।
कमरदा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक (आईआईसी) प्रेमदा नायक ने कहा, ‘‘घटना की जांच शुरू कर दी गई है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)