Odisha: झारसुगुडा विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 41.26 प्रतिशत मतदान
Vote | Representative Image (Photo: PTI)

झारसुगुडा (ओडिशा), 10 मई: ओडिशा में झारसुगुडा विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को दोपहर एक बजे तक कुल 2.21 लाख मतदाताओं में से 41.26 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. मतदान सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुआ और उससे पहले ही कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गयीं. यह भी पढ़ें: Punjab: जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए शुरुआती एक घंटे में 5.21 प्रतिशत मतदान

अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है. सभी 253 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. दोपहर एक बजे तक कम से कम 41.26 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके हैं.’’ उन्होंने कहा कि दोपहर में यहां तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और मतदाताओं को राहत देने के लिए पेयजल और तरबूज बांटा गया.

मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी निकुंज बिहारी ढल ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बंदोबस्त किये गये हैं. झारसुगुडा के पुलिस अधीक्षक अपरमार स्मित पुरुषोत्तमदास ने कहा कि संवेदनशील चिह्नित किये गये बूथ पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं और केंद्रीय बलों की तैनाती की गयी है.

इस सीट से विधायक और राज्य के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की गत 29 जनवरी को हत्या के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था. उपचुनाव में कुल नौ उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), बीजू जनता दल (बीजद) और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.

बीजद ने दास की बेटी दीपाली दास को प्रत्याशी बनाया है, वहीं भाजपा ने तांकाधर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के टिकट पर दिवंगत विधायक बीरेन पांडेय के बेटे तरुण पांडेय किस्मत आजमा रहे हैं. सभी प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

मतगणना 13 मई को होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)