पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया, ‘‘उदयपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। बुधवार रात रामपाल सरोज (50) और राममिलन कोरी (35) नामक व्यक्तियों की मौत हो गई। इन दोनों ने भी शराब का सेवन किया था।’’
उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद बीमार हुए तीन अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले दिलीप कोरी (48), प्रदीप कोरी (35), सिद्धनाथ (65) और रामकुमार प्रजापति (35) नामक ग्रामीणों की शराब पीने के बाद मौत हो चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी डब्बू सिंह सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनका एक साथी पवन सिंह फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में बुधवार को प्रभारी निरीक्षक को निलंबित करने के बाद उदयपुर थाने में तैनात एक दारोगा और कॉन्स्टेबल को भी निलंबित कर दिया गया है।
तोमर ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ मुहिम चलाई गई है। इसके तहत पुलिस ने हथिगंवा थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में बुधवार रात एक ट्रक पर लदी लाखों रुपए मूल्य की 298 पेटी शराब बरामद की।
उन्होंने बताया कि पंजाब और हरियाणा में बनी इस शराब में अंग्रेजी, देसी, मिश्रित और अमिश्रित शराब शामिल है। इस मामले में शराब माफिया गुड्डू सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)