देश की खबरें | अरुणाचाल प्रदेश में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के सामने आए नए मामलों से अधिक
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ईटानगर, 21 अक्टूबर अरुणाचाल प्रदेश में बुधवार को संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के सामने आए नए मामलों से अधिक रही। राज्य में 255 लोग संक्रमण मुक्त हुए जबकि वायरस के 135 नए मामले सामने आए।

वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल 13,778 मामले सामने आए हैं। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 31 हो गई।

यह भी पढ़े | आगरा विश्वविद्यालय के खंदारी कैंपस में मेडिकल कॉलेज की MBBS की परीक्षा में हाईटेक गैजेट्स के साथ 10 नकलची पकड़ाए.

राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. लोबसांग जम्पा ने बताया कि 23 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत मंगलवार को चिम्पू के पास कोविड-19 के एक अस्पताल में हो गई।

अधिकारी ने बताया कि 135 नए मामलों में से राजधानी परिसर क्षेत्र में सबसे अधिक 35 नए मामले सामने आए । उसके बाद लोअर दिबांग वैली में 20, ईस्ट सियांग में 14, त्वांग में नौ , अपर सुबानसिरी, वेस्ट सियांग तथा नमसाई में आठ और अपर सियांग में सात मामले सामने आए।

यह भी पढ़े | दिल्ली सरकार ने जिमखाना क्लब का बार लाइसेंस किया रद्द, लॉकडाउन के दौरान बिना अनुमति बेच रहे थे शराब.

जम्पा ने कहा, ‘‘ नए मामलों में दो सेना के जवान, एनडीआरएफ का एक कर्मी और तीन स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं।’’

उन्होंने बताया कि लोअर दिबांग वैली जिले के रोइंग में जिला जेल में 14 विचाराधीन कैदी भी संक्रमित पाए गए हैं।

अरुणाचल प्रदेश में अभी 2,712 लोगों का इलाज जारी है और 11,035 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)