जरुरी जानकारी | म्यूचुअल फंड फोलियो की संख्या मई में 6 लाख से अधिक बढ़ी

नयी दिल्ली, 16 जून बाजार में उतार-चढ़ाव और कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को लेकर चिंता के बीच म्यूचुअल फंड उद्योग ने मई में 6.12 लाख निवेशक खाते जोड़े। इसके साथ खातों की संख्या बढ़कर 9.1 करोड़ हो गयी।

इससे पहले, अप्रैल में उद्योग ने 6.82 लाख नये फोलियो जोड़े थे।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: कोरोना संकट के बीच यहां सरकारी कर्मचारियों को लगा झटका, नहीं मिल सकेगा 7वीं सीपीसी का फायदा.

फोलियो एक संख्या है जो व्यक्तिगत निवेशक खातों को दिये जाते हैं। एक निवेशक के कई फोलियो हो सकते हैं।

एसोसएिशन ऑफ म्यूचुअल फंड के आंकड़े के अनुसार मई के अंत में 44 फंड हाउस के फोलियो की संख्या बढ़कर 9,10,41,392 हो गयी जो अप्रैल में 9,04,28,589 थी। यह अप्रैल के मुकाबले 6.12 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़े | Lottery Sambad Results Today: पश्चिम बंगाल, केरल, सिक्किम और नागालैंड के सांबद लॉटरी के रिजल्ट आज lotterysambadresult.in पर होंगे जारी.

आंकड़े के अनुसार मार्च में फोलियो की संख्या 8.97 करोड़, फरवरी में 8.88 करोड़ और जनवरी में 8.85 करोड़ थी।

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार फोलियो की संख्या में वृद्धि यह बताती है कि निवेशक बाजार में उतार-चढ़ाव से बेपरवाह हैं। इसके अलावा यह भी बताती है कि निवेशक म्यूचुअल फंउ योजना से जुड़े बाजार जोखिम को समझते हैं।

इक्विटी और इक्विटी से जुड़ी बचत योजनाओं के अंतर्गत फोलियो की संख्या मई में 3.22 लाख बढ़कर 6.53 करोड़ हो गयी जो पिछले महीने में 6.49 करोड़ थी।

वहीं बांड से जुड़ी योजनाओं में फोलियो की संख्या 30,600 से अधिक बढ़कर 71 लाख पहुंच गयी।

आंकड़ों के अनुसार म्यूचुअल फंड योजनाओं में मई में कुल पूंजी प्रवाह 70,800 करोड़ रुपये रहा जो इससे पूर्व माह अप्रैल में 46,000 करोड़ रुपये था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)