देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के मामलों की संख्या 11,956 और मृतकों की संख्या 56 हुई

भुवनेश्वर, 10 जुलाई ओडिशा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के, एक दिन में रिकॉर्ड 755 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 11,956 हो गई। वहीं चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 15 मार्च को ओडिशा में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद से अब तक शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 755 मामले, आज सामने आए।

यह भी पढ़े | कांग्रेस पार्टी की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज द्वारा कानपुर कांड की ​न्यायिक जांच हो: प्रियंका गांधी वाड्रा: 10 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने बताया कि संक्रमित चार मरीजों की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हो गई।

उन्होंने बताया कि 508 नए मामले विभिन्न पृथक केंद्रों से हैं जबकि 247 मामले स्थानीय संपर्क वाले हैं। संपर्कों का पता लगाने और बाद की प्रक्रिया जारी है।

यह भी पढ़े | यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने की MCLR में 20 आधार अंकों की कटौती.

विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘ अस्पताल में इलाज के दौरान चार कोविड मरीजों की मौत हो जाने की खबर बताते हुए दुख हो रहा है।’’

अधिकारी ने बताया कि दो अन्य मरीजों की मौत किसी अन्य वजह से हुई। इसके साथ ही कोविड-19 के वैसे मरीज, जिनकी मौत अन्य वजहों से हुई, उनकी संख्या 17 हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 56 हो गई। राज्य के अति प्रभावित जिले गंजम में अब तक 34 लोगों की मौत हुई है।

गंजाम के बाद खुर्दा में आठ, कटक में पांच, अंगुल, बारगढ़, भद्रक, गजपति, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, पुरी, रायगढ़ और सुंदरगढ़ जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कुल 4,476 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 7,407 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)