Haryana: नूंह विधायक ने गोरक्षा के नाम पर किसी की पीट-पीट कर हत्या के खिलाफ कानून लाने का किया वादा
Representative Image (Photo Credit- Pixabay)

नूंह (हरियाणा), 27 सितंबर : हरियाणा की नूंह विधानसभा सीट से इस बार भी चुनाव लड़ रहे अफताब अहमद ने गोरक्षा के नाम पर किसी की पीट-पीट कर हत्या कर देने के खिलाफ कानून लाने और पिछले साल जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा की न्यायिक जांच कराने जैसे वादे किए हैं.

निवर्तमान हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के उपनेता अहमद ने बताया कि नूंह में सांप्रदायिक हिंसा होने से पहले ही चेतावनियां दी गई थीं और उन्होंने प्रशासन को पहले ही इस बात से अवगत करा दिया था लेकिन उन्होंने ‘इसे होने दिया’ जिससे न केवल जान-माल का नुकसान हुआ बल्कि आस्था को भी ठेस पहुंची. यह भी पढ़ें : VIDEO: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस में तोड़फोड़, आरोपी महिला की तलाश में जुटी पुलिस

अहमद ने ‘पीटीआई-’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘पिछले वर्ष नूंह जिले में हुई सांप्रदायिक हिंसा का कारण भाजपा द्वारा 'गौरक्षकों' के वेश में असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देना था, जिससे यहां भय का माहौल पैदा हुआ और ये उग्र हो गया. विधायक होने के नाते मैंने प्रशासन को इस बात से अवगत कराया था कि ‘आपको ऐसी घटनाओं को रोकना चाहिए’ लेकिन उन्होंने ऐसा होने दिया.’’