VIDEO: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस में तोड़फोड़, आरोपी महिला की तलाश में जुटी पुलिस
Credit -Twitter -X

Mumbai: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित दफ्तर में एक अज्ञात महिला ने तोड़फोड़ की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए सचिवालय के गेट से मंत्रालय में घुस गई. इसके बाद उसने दफ्तर के बाहर लगी नेमप्लेट तोड़ दी और जमकर नारेबाजी की. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

वीडियो में नेवी ब्लू शर्ट और काली जींस पहनी एक महिला हाथ में सिल्वर रंग का बैग लिए नजर आ रही है. वह मंत्रालय में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के दफ्तर के दरवाजे पर लगी नेमप्लेट तोड़ रही है. इस दौरान उसे ऐसा करने से रोकने वाले पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.

ये भी पढें: Badlapur Encounter: ‘पुलिस टीम पर हमला होगा तो वह ताली नहीं बजाएगी’, बदलापुर एनकाउंटर पर बोले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Watch Video)

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस में तोड़फोड़

सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई तेज कर दी है. उन्होंने आरोपी महिला को पकड़ने के लिए 'युद्धस्तर' पर तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया है. इस घटना के बाद अब स्थानीय अधिकारी और सुरक्षाकर्मी जांच के घेरे में हैं. सवाल उठ रहे हैं कि उच्च सुरक्षा वाली सरकारी बिल्डिंग में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है.