Mumbai: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित दफ्तर में एक अज्ञात महिला ने तोड़फोड़ की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला सुरक्षा प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए सचिवालय के गेट से मंत्रालय में घुस गई. इसके बाद उसने दफ्तर के बाहर लगी नेमप्लेट तोड़ दी और जमकर नारेबाजी की. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
वीडियो में नेवी ब्लू शर्ट और काली जींस पहनी एक महिला हाथ में सिल्वर रंग का बैग लिए नजर आ रही है. वह मंत्रालय में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के दफ्तर के दरवाजे पर लगी नेमप्लेट तोड़ रही है. इस दौरान उसे ऐसा करने से रोकने वाले पर चिल्लाते हुए सुना जा सकता है.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के ऑफिस में तोड़फोड़
Chaos erupted outside Deputy CM Devendra Fadnavis office as an unidentified woman caused damage. The Marine Drive police have launched a search to locate the woman responsible for the vandalism.#LokmatTimes #DevendraFadnavis #MarineDrivePolice #MumbaiNews pic.twitter.com/M6X346gORA
— Lokmat Times (@lokmattimeseng) September 27, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई तेज कर दी है. उन्होंने आरोपी महिला को पकड़ने के लिए 'युद्धस्तर' पर तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया है. इस घटना के बाद अब स्थानीय अधिकारी और सुरक्षाकर्मी जांच के घेरे में हैं. सवाल उठ रहे हैं कि उच्च सुरक्षा वाली सरकारी बिल्डिंग में इतनी बड़ी चूक कैसे हो सकती है.