देश की खबरें | 22 नवम्बर : मद्रास का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूरी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 21 नवम्बर झलकारी बाई के जन्म से लेकर एंजेला मर्केल के जर्मनी की चांसलर बनने तक 22 नवम्बर की तारीख में कई महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। इसके साथ ही, भारत के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना वर्ष 1968 में यह भी हुई कि मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया।

देश-दुनिया के इतिहास में 22 नवम्बर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

यह भी पढ़े | Love Jihad Law: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार से लव जिहाद के खिलाफ कानून लागू करने का आग्रह किया.

1808: दुनिया की मशहूर ट्रैवल कंपनी ‘थॉमस कुक एंड संस’ के संस्‍थापक थॉमस कुक का जन्‍म।

1830: अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की जंग छेड़ने वाली रानी लक्ष्‍मीबाई की सेना की मुख्‍य सदस्‍य झलकारी बाई का जन्‍म।

यह भी पढ़े | Pollution in India: देश में बढ़ते प्रदुषण को लेकर कांग्रेस का केंद्र पर निशाना, कहा-बीजेपी ने पर्यावरण के संरक्षण के लिये नहीं बनाई एक भी नीति.

1986: ब्‍लेड रनर ऑस्‍कर पिस्‍टोरियस का जन्‍म।

1963: अमेरिका के 35वें राष्‍ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्‍या।

1968: मद्रास राज्य का नाम बदलकर तमिलनाडु करने के प्रस्ताव को लोकसभा से स्वीकृति मिली।

1997: डायना हेडन विश्व सुंदरी बनीं।

2000: पाकिस्तान और ईरान पर संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा प्रतिबंध लगाया गया।

2005: एंजेला मर्केल जर्मनी की पहली महिला चांसलर बनीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)