नोवावैक्स, एसआईआई ने कोविड टीके को आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता के लिए डब्ल्यूएचओ को आवेदन दिया
कोरोना वैक्सीन (Photo credits: PTI)

नयी दिल्ली, 24 सितंबर : दवा कंपनी नोवावैक्स और इसकी साझेदार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने नोवावैक्स के कोविड-19 टीके की आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता (ईयूएल) के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के पास आवेदन किया है. नोवावैक्स इंक ने एक बयान में कहा कि डब्ल्यूएचओ के पास किया गया आवेदन भारत के औषध महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष कंपनी द्वारा पूर्व में किए गए नियामक प्रस्तुतीकरण पर आधारित है.

नोवावैक्स के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेनले सी इर्क ने कहा, '' हमारे प्रोटीन आधारित कोविड-19 टीके के आपातकालीन उपयोग सूचीबद्धता के लिए डब्ल्यूएचओ के पास आज किया गया आवेदन दुनिया भर के उन देशों में टीके की पहुंच सुनिश्चित करने में अहम कदम साबित होगा जिन्हें इस समय इसकी बेहद आवश्यकता है.'' यह भी पढ़ें : COVID-19: अमेरिका में संक्रमण और मौत के मामले बढ़े, बाइडन का घर पर जांच का आग्रह

डब्ल्यूएचओ द्वारा ईयूएल की मंजूरी इसके कोवैक्स अभियान में भाग लेने वाले कई देशों को निर्यात के लिए एक पूर्व निर्धारित शर्त है.