चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और जितनी बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) बुलाएगा उतनी बार वे एजेंसी के समक्ष पेश होंगे. हुड्डा से हाल ही में धन शोधन के एक मामले में ईडी ने पूछताछ की थी.
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने गुरुग्राम में एक कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अपने मध्य दिल्ली मुख्यालय में हुड्डा से छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए भारत जैसे देश में कोई जगह नहीं, इस विचार को छोड़ देना चाहिए: मल्लिकार्जुन खरगे
इस घोटाले में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) की संलिप्तता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत 76 वर्षीय नेता का बयान दर्ज किया.
ईडी द्वारा पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर हुड्डा ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'उन्होंने मुझे पहले भी बुलाया था, यह उनका काम है. मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. वे जितनी बार मुझे बुलाएंगे, मैं उतनी बार जाऊंगा.' उन्होंने कहा, 'मुझे देश के कानून और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.'
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)