देश की खबरें | विख्यात मराठी अभिनेत्री आशालता का निधन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

सातारा, 22 सितंबर दिग्गज मराठी अभिनेत्री आशालता वाबगांवकर का सातारा के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह कुछ दिन पहले ही बीमार हुई थीं। अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वह 79 साल की थीं।

यह भी पढ़े | Staff Selection Commission Exam Dates 2020: एसएससी आज करेगा CGL, CHSL, JE, MTS परीक्षा टाइम टेबल की घोषणा, आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर करें चेक.

एक निजी अस्पताल में अभिनेत्री का 17 सितंबर से इलाज चल रहा था।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''सोमवार शाम को उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।''

यह भी पढ़े | COVID-19 से ठीक होने के बाद इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए करें ये काम, जानें क्या कहती है स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन.

अभिनेत्री शूटिंग के लिए सातारा आईं थीं।

उन्होंने कई मराठी और हिंदी फिल्मों तथा मराठी नाटकों में अभिनय किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)