Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा, अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलना मेरे लिए नया नहीं

एशेज श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले से हुई अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें इस टीम में सबसे ज्यादा बाहर होने की आदत है, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए एकादश में चयन होने वह चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.

मिचेल स्टार्क (Photo credit: Twitter @toisports)

लंदन, 27 जून एशेज श्रृंखला के शुरूआती मुकाबले से हुई अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कहा कि उन्हें इस टीम में सबसे ज्यादा बाहर होने की आदत है, लेकिन दूसरे टेस्ट के लिए एकादश में चयन होने वह चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, जिसे मेहमान टीम ने दो विकेट से जीता था. यह भी पढ़ें: 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा विश्व कप मैच, यहां जानें टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल 

स्टार्क ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘इंग्लैंड आकर अब मुझे इसकी आदत हो गई है। यह टीम की मानसिकता है, पिछले दौरे पर भी ऐसा ही हुआ था.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं काफी समय से टीम में हूं, कई बार बाहर हुआ हूं. शायद इस टीम से मैं सबसे ज्यादा बार बाहर होने वाला खिलाड़ी हूं. इसलिए यह मेरे लिए कोई नयी बात नहीं है। यह शायद आखिरी बार भी नहीं होगा.’’

उन्होंने गुरुवार से शुरू होने वाले लॉर्डस टेस्ट के लिए टीम में वापसी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘टीम के संदर्भ में मुझे किसी भी तरह (लॉर्ड्स के लिए चयन के बारे में) का कोई संकेत नहीं मिला है. जब तक चयनकर्ता निर्णय नहीं ले लेते तब तक मैं भी आपकी तरह अनुमान ही लगा सकता हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे पास इस गेंदबाजी समूह में जगह बनाने के लिए अलग तरह का कौशल है. ऐसे में जब भी मुझ मौका मिलेगा तो मैं अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहूंगा. अगर इस सप्ताह मौका नहीं मिला तो मैं हेडिंग्ले के लिए तैयार रहूंगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Pitch Report: हरारे में इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, रोमांचक मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Weather Update: हरारे में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Preview: आज पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Pakistan U19 vs England U19, Under 19 World Cup 2026 4th Match Live Streaming In India: पाकिस्तान अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\