Noida: रेलवे लाइन पार करते समय करंट लगने से व्यक्ति झुलसा

दिल्ली- हावड़ा रेलवे लाइन के पास आप लाइन पर रविवार सुबह ओवरहेड वायर (बिजली का तार) टूट जाने के कारण रेलवे लाइन बंद किए जाने के बावजूद एक व्यक्ति ने पटरी पार करने की कोशिश की, जिससे रेलवे लाइन पार करते समय करंट लगने से वह झुलस गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नोएडा (उप्र), 6 जून : दिल्ली- हावड़ा रेलवे लाइन के पास आप लाइन पर रविवार सुबह ओवरहेड वायर (बिजली का तार) टूट जाने के कारण रेलवे लाइन बंद किए जाने के बावजूद एक व्यक्ति ने पटरी पार करने की कोशिश की, जिससे रेलवे लाइन पार करते समय करंट लगने से वह झुलस गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि रेलवे के अधिकारियों ने लाडस्पीकर से घोषणा कर यात्रियों को उक्त रेलवे लाइन से नहीं गुजरने की चेतावनी भी जारी की थी. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान राजपाल सिंह (55) के रूप में हुई है. सिंह बुलंदशहर जिले के ग्राम बैर थाना ककोड़ के रहने वाले हैं. उन्हें उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को फिर अध्यक्ष बनाने की मांग उठी, पीसीसी ने किया प्रस्ताव पारित

इस घटना के बाद कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया और राजधानी समेत 20 ट्रेनें प्रभावित हुईं. उन्होंने बताया कि रविवार को कैफियात एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान ओवरहेड तार टूटने के बाद ट्रेन रोक दी गई थी. शाम चार बजे के करीब मरम्मत का कार्य पूरा हुआ, उसके बाद रेल आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ.

Share Now

\