देश की खबरें | नोएडा: महिला से बलात्कार के आरोप में चिकित्सक गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 13 जून उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जनपद के सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक चिकित्सक को एक महिला से कई बार दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि एक महिला ने थाने में बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बरौला गांव में एक अस्पताल के संचालक डॉ. हरिओम से उसकी फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई। उन्होंने बताया कि महिला का आरोप है कि चिकित्सक ने उसे नोएडा बुलाया तथा नींद की गोलियां देकर उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया।

चौधरी ने पीड़िता के हवाले से कहा कि बाद में बलात्कार का विरोध करने पर चिकित्सक ने उसके साथ मारपीट की तथा धमकी दी कि अगर उसने यह बात किसी से बताई तो उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।

पीड़िता ने डॉक्टर की पत्नी, बेटी और उसके (बेटी के) दोस्त के खिलाफ भी मारपीट करने एवं धमकी देने का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने बीती रात घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)