नोएडा (उप्र), 19 अप्रैल : सोने के एवज में ऋण देने वाली नोएडा स्थित एक कंपनी ने अपने कर्मचारी और एक ग्राहक पर छह लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. ‘आईआईएफएल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी’ ने इस संबंध में नोएडा के थाना सेक्टर 49 में मामला दर्ज कराया है. इस कंपनी का कार्यालय सेक्टर 51 में स्थित है.
थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि थाना सेक्टर 49 पुलिस ने कंपनी के कर्मचारी सागर चौहान और ग्राहक शिव शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: खेलते समय पिता की बंदूक से दुर्घटनावश चली गोली, बेटे की मौत
उन्होंने बताया कि चौहान ने ग्राहक के साथ मिलकर कंपनी को कथित रूप से छह लाख रुपए का चूना लगाया और कंपनी की लेखा परीक्षा में इसका खुलासा हुआ.